
अंबिकापुर, 7 अक्टूबर (Crimes Of India News) । सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में पत्नी की Murder के एक गंभीर मामले में Police ने मंगलवार काे तत्परता दिखाते हुए आरोपित पति को Arrested कर लिया है। आरोपित ने बच्चों को मारने की बात पर नाराज होकर अपनी पत्नी का गला दबाकर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। Police ने आरोपित के खिलाफ Murder का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम डिगमा सहादनपारा निवासी शीला सोन्हा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना 4 अक्टूबर की शाम ग्राम सरपंच प्रीति सिंह को प्राप्त हुई थी। सरपंच मौके पर पहुंचीं तो मृतका शीला सोन्हा का शव उसके घर के बिस्तर पर पड़ा मिला। घटना की सूचना गांधीनगर थाना Police को दी गई, जिसके बाद मर्ग इंटीमेशन क्रमांक 91/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान Police ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा कार्रवाई की और शव का Post Mortem कराया। डॉक्टरों की रिपोर्ट में मौत का कारण Murder त्मक पाया गया। जांच में यह तथ्य सामने आया कि घटना के दिन शाम के समय मृतका अपने छोटे बच्चे को डांट-फटकार रही थी। इसी बात पर उसका पति उमाशंकर सोन्हा नाराज हो गया और गुस्से में आकर पत्नी को गाली-गलौज करते हुए गला दबाकर पटक दिया। गंभीर चोट लगने से शीला सोन्हा की मौके पर ही मौत हो गई।
Police ने आरोपित उमाशंकर सोन्हा पिता रामरूच सोन्हा (उम्र 33 वर्ष), निवासी ग्राम डिगमा सहादनपारा, थाना गांधीनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित ने अपराध स्वीकार कर लिया। Police ने उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 578/25 धारा 103(1) Indian Judicial Code के तहत Murder का मामला दर्ज किया और आरोपी को Arrested कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया।
—————
(Crimes Of India) / पारस नाथ सिंह

