
लखनऊ, 1 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ में आनलाइन गेमिंग में पैसे गंवाने के बाद अपनी जान देने वाले किशोर की आत्मMurder केस को मोहलनालगंज थाना की Police ने Cyber Crime टीम के सहयोग से सुलझा लिया है। इस मामले में Police झारखंड राज्य से एक शातिर Criminal को Arrested किया है। इस दौरान Bihar के एक नाबालिग को भी डिटेन किया गया है।
Police उपायुक्त दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि मोहनलालगंज के धनुवासाड़ गांव का रहने वाला छठवीं के छात्र यश ने आत्मMurder कर लिया था। जांच में पाया गया कि आनलाइन गेमिंग अपने पिता सुरेश के खाते से 13 लाख रुपये गवां दिए थे। Police ने छानबीन शुरू की तो कार्रवाई करते हुए झारखंड निवासी सनत गोराई (20) को Arrested कर लिया। आरोपित के पास से चार लाख 71 हजार रुपये, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य चीजें बरामद हुई जो यश के पैसों से खरीदी थी।
पूछताछ में उसने बताया कि वह फ्री फायर मैक्स आनलाइन गेम खेलता था । इस दौरान उसकी मुलाकात लखनऊ के यश से हुई थी। दो माह से यश उसके सम्पर्क में था, तभी उसने गेम खेलना और आईडी बेचने का लालच देकर उसके पिता के खाते से पैसे ट्रांसफर कराए। कुछ दिन बाद जब आईडी नहीं मिली तो वह उससे पैसे मांगने लगा। तब मैने धमकी की और कहा कि उसे उसका पैसा नहीं मिलेगा। उसका गेमिंग अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। उसे मानसिक प्रताड़ना देने लगे, जिसके बाद यश ने आत्मMurder कर लिया। घटना के बाद आरोपित यश की ईमेल आईडी और पासवर्ड से मोबाइल फार्मेट करके सबूत को नष्ट करने का प्रयास किया गया था।
(Crimes Of India) / दीपक

