अधेड़ की हत्या मामले में आरोपित गिरफ्तार

प्रयागराज में हुई घटनास्थल का छाया चित्र

प्रयागराज, 08 नवम्बर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला मोहल्ले में शनिवार को हुई अधेड़ की Murder मामले में आरोपित युवक को Arrested करने में Police टीम कामयाब हो गई। Murder की वजह अवैध सम्बंध में प्रकाश में आया है। Police टीम ने मृतक के भाई की तहरीर पर Trial दर्ज करके विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि फतेहपुर जिले के बिंदकी निवासी मोहम्मद सेराज 45 वर्ष पुत्र मीर बक्श लगभग 15 वर्ष से शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला महल वाली गली में किराये का कमरा लेकर रहता था। वह दो बेटे और एक बेटी एवं पत्नी रूबी का भरण—पोषण करने के लिए प्राइवेट काम करता था। वहीं मोहल्ले के रहने वाले अयास नामक व्यक्ति से दोस्ती हो गई। इस दौरान एक दूसरे के घर आने जाने लगे। शनिवार की सुबह अयास ने मो. सेराज की धारदार हथियार से वार करके घायल कर दिया। इस सूचना पर पहुंची Police टीम ने उसे तत्काल उपचार के लिए नजदीकी Hospital ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर Police विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। Police टीम ने मृतक के भाई मेराज की तहरीर पर मो.अयास के खिलाफ Murder का Trial दर्ज करके उसकी तलाश तेज कर दी।

हालांकि देर शाम तक Police टीम ने आरोपित अयास को Arrested करने में कामयाबी हासिल कर ली। पूछताछ के दौरान मामला प्रकाश में आया कि मृतक के चरित्र पर आरोपित को शक था। जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और परिणाम स्वरूप उसने चाकू मारकर Murder कर दी।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Leave a Comment

Read Next