
सीतापुर, 18 नवम्बर (Crimes Of India) । सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में चारा मशीन हटाने को लेकर हुए विवाद में महिला की Murder के मामले में Police ने तेज कार्रवाई करते हुए आरोपित को 24 घंटे के भीतर दबोच लिया। घटना ग्राम तुतहीपुर की है, जहां सोमवार को हुए विवाद में जगतराम पुत्र शंभू ने अंजली पत्नी पल्टू पर बांका से हमला कर उसकी Murder कर दी थी और मौके से फरार हो गया था।
Murder का मामला दर्ज होते ही Police टीम उसकी तलाश में लगातार दबिश देती रही। मंगलवार को मक्कापुरवा चक्ररोड तिराहा पर Police को सफलता मिल गई, जहां से आरोपित जगतराम को Arrested कर लिया गया। उसके पास से Murder में इस्तेमाल बांका भी बरामद किया गया है।
आरोपित की Arrested ी के संबंध में रामपुर मथुरा थानाध्यक्ष संजय पांडे ने बताया कि जगत राम ने सोमवार को अपने सगे छोटे भाई की पत्नी अंजलि की बांका मारकर Murder कर दी थी। पूर्व में इसके भाई पलटू राम की मौत के बाद उसके हिस्से की लगभग 15 बीघा जमीन अंजलि के नाम आ गई थी। इस बात से वह नाराज रहता था, इस विवाद में इसने Murder की थी। उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद अदालत में पेश किया गया।
—————
(Crimes Of India) / Mahesh Sharma

