महिला थाने से आरोपित युवती फरार, अम्बेडकरनगर से गिरफ्तार

आरोपित महिला Police  हिरासत मे

सुलतानपुर, 6 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर में चोरी की आरोपित एक युवती महिला थाने से फरार हो गई, Police ने उसे 24 घंटे के भीतर अम्बेडकरनगर के जलालपुर बाजार से Arrested कर लिया। आरोपित को विधिक कार्रवाई के तहत उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

जिले के पौराणिक विजेथुआ महावीर धाम में 4 नवम्बर को दर्शन के दौरान कई श्रद्धालुओं के साथ चोरी की घटना हुई थी। दर्शनार्थियों ने एक युवती को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा और उसे Police के हवाले कर दिया था। पीड़ितों में जौनपुर के बांसगांव निवासी दुर्गेश पांडेय की पत्नी रिया पांडेय का मोबाइल और पर्स शामिल था। लोलापुर ढेमा निवासी डॉ. वृंदा यादव से भी नकदी चोरी हुई थी। इसके अतिरिक्त, कादीपुर के पटेल नगर निवासी पूनम मिश्रा, मुजहना पट्टी निवासी शांति मिश्रा और लम्भुआ के बेलाही निवासी नन्हका गुप्ता के साथ भी चोरी की वारदातें हुई थीं।

पूनम मिश्रा की चेन पर हाथ डालते समय श्रद्धालुओं ने युवती को पकड़ लिया और उसे सूरापुर Police चौकी ले गए। तलाशी के दौरान आरोपित युवती के पास से 20 हजार रुपए बरामद हुए थे।

कोतवाल कादीपुर श्याम सुंदर ने गुरुवार को बताया कि युवती को मंगलवार शाम पौने छह बजे के आसपास पकड़ा गया था। लिखा-पढ़ी में देर होने के कारण उसे रात में महिला थाने पहुंचाया गया। वहां 5 नवंबर को सुबह 9 बजे वह महिला कांस्टेबल निशा वर्मा को चकमा देकर फरार हो गई। इस मामले में महिला थाने पर केस दर्ज किया गया था।

युवती की पहचान अम्बेडकरनगर के जलालपुर थाना अंतर्गत शाहपुर फिरोजपुर निवासी अंजलि उर्फ अंतिमा पुत्री अजय के रूप में हुई है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि गुरुवार शाम 4 बजे युवती को अम्बेडकरनगर के जलालपुर स्थित बाजार से बरामद कर थाने लाया गया, जहां से उसे विधिक कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया गया।

—————

(Crimes Of India) / दयाशंकर गुप्त

Leave a Comment

Read Next