नाहन, 21 नवंबर (Crimes Of India) । सिरमौर Police ने हाल ही में Police थाना माजरा में दर्ज गहने चोरी के एक बड़े मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। Police ने आरोपी नीतीश कुमार पुत्र उमेश कुमार निवासी गाँव कडिया सांसी, जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश को Arrested किया है।
Police के अनुसार आरोपी के कब्ज़े से वॉकी-टॉकी सेट्स भी बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक अन्वेषण में यह सामने आया कि यह आरोपी Police द्वारा लोकेशन से पकड़े जाने से बचने के लिए इन वॉकी-टॉकी सेट्स का ही प्रयोग करता था। Arrested ी के बाद इस अभियोग में आरोपी का माननीय न्यायालय से 5 दिन का Police हिरासत रिमांड प्राप्त किया गया। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि आरोपी नीतीश कुमार Police थाना नाहन में वर्ष 2015 के एक चोरी के केस में भी संलिप्त था, और उस केस में माननीय अदालत द्वारा उसे उदघोषित Criminal (पीओ) घोषित किया गया था। इस खुलासे के बाद आरोपी नीतीश कुमार के विरुद्ध न्यायालय द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने के अपराध में Police थाना नाहन में अलग से एक और अभियोग पंजीकृत किया गया है।
आरोपी नितेश कुमार को इस नए मामले में भी डिटेन कर लिया गया है।
Police अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।
—————
(Crimes Of India) / जितेंद्र ठाकुर

