
मीरजापुर, 3 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले के चुनार थाना क्षेत्र में बीते दिनाें मारपीट कर एक युवक की Murder के मामले में फरार चल रहे आराेपित काे Police ने शुक्रवार काे धर दबाेचा।
उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि 2 अक्टूबर को रैपुरिया निवासी किशन साहनी ने थाना चुनार में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि नामजद आरोपितों ने उसके पिता की मारपीट कर Murder कर दी है। इस पर थाना चुनार में Trial दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर Police ने रैपुरिया निवासी गोपी को Arrested कर लिया। अग्रिम विधिक कार्रवाई पूर्ण करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उपनिरीक्षक ने बताया कि इस मामले में और लाेग भी आरापित है शीघ्र उन्हें भी Arrested कर लिया जाएगा।
—————
(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

