हत्या के प्रयास के आराेपित गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद

मंगलौर Police  की गिरफ्त में Murder  के प्रयास का आरोपी देवेंद्र, बरामद डंडे के साथ खड़ी Police  टीम।

रुड़की, 9 नवंबर (Crimes Of India) । हरिद्वार जिले की कोतवाली मंगलौर Police ने Murder के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को Arrested कर बड़ी सफलता हासिल की है। Police ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया है।

Police से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी देवेंद्र पुत्र आनंद पाल निवासी ग्राम आमखेड़ी, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में Murder के प्रयास समेत मारपीट और साजिश रचने से संबंधित धाराओं में Trial दर्ज किया गया था। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर Police टीम ने दबिश देकर आरोपी को ग्राम आमखेड़ी क्षेत्र से Arrested कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात में प्रयुक्त डंडे को छिपाने की बात स्वीकार की, जिसके बाद Police ने उसकी निशानदेही पर डंडा बरामद किया।

Police के मुताबिक आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बीते दिनों क्षेत्र में एक व्यक्ति पर हमला किया था, जिसमें पीड़ित गंभीर रूप से घायल हुआ था। Arrested ी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ Police का अभियान लगातार जारी है और किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रफत अली, कांस्टेबल अरुण चमोली, किशन देव राणा और पुनीत सेमवाल शामिल रहे।

(Crimes Of India) / Ajay Saini

Leave a Comment

Read Next