बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता को पीटा, आरोपित फरार

घायल इकरामुद्दीन

बागपत, 04 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बागपत जिले में तीन युवकों ने दुकान पर आई छात्रा के साथ छेड़छाड़ की । विरोध करते हुए बेटी को बचाने आये पिता को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपित घटना के बाद से फरार हैं। Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बागपत कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव में कक्षा 11 की छात्रा सोमवार शाम को दुकान पर सामान लेने के लिए गयी थी। आरोप है कि तीन युवक उसी समय दुकान पर पहुंच गए और छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगे। इस दाैरान छात्रा के पिता इकरामुद्दीन भी आ गए और उन्होंने विरोध करते हुए इन युवकों को धमकाया तो युवकों ने छात्रा के पिता पर हमला बोल दिया। चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया। बेटी ने घायल पिता इकरामुद्दीन को Hospital में भर्ती कराया है।

मंगलवार सुबह पीड़ित बेटी ने बागपत कोतवाली में Police को मामले की जानकारी देते हुए कारवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी दीक्षित त्यागी का कहना है कि शिकायत दर्ज कर कारवाई की जा रही है। शिकायत के बाद आरोपित घर से फरार हैं।

(Crimes Of India) / सचिन त्यागी

Leave a Comment

Read Next