मैरिज हाल में नाबालिग से घिनौनी हरकत, आरोपित गिरफ्तार

मैरिज हाल में नाबालिग से घिनौनी हरकत, आरोपित को Arrested

हमीरपुर 01 दिसम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे के एक वैवाहिक कार्यक्रम में अपने परिजनों के साथ शामिल होने आई नाबालिग से मैरिज हाल के कर्मचारी ने Rape का असफल प्रयास किया और जान से मारने की धमकी दी। सोमवार को नाबालिग के पिता की तहरीर पर Police ने मामला दर्ज कर आरोपित को Arrested कर लिया है।

कोतवाली राठ क्षेत्र के एक गांव निवासी परिवार कस्बे के जनता गेस्ट हाउस में परिवार सहित शामिल होने आया था और देर रात तक चले वैवाहिक कार्यक्रम के बाद सब लोग सो गए । पीड़ित ने बताया कि उसकी भतीजी, बारह वर्षीय पुत्री सहित मासूम बच्चे एक कमरे में सो रहे थे तभी मैरिज हाल का कर्मचारी आया और सो रही बारह वर्षीय पुत्री से Rape की कोशिश करने लगा लेकिन जब वह जाग गई और विरोध किया तब तक बाकी बच्चे भी जाग गए तो आरोपी अमित कुमार पुत्र कामता जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पीडित की तहरीर पर Police ने मामला दर्ज कर आरोपी को Arrested कर लिया है। इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने सोमवार को बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को Arrested कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Leave a Comment

Read Next