सोने व चांदी के जेवरात हड़पने का आरोपित गिरफ्तार

Police  गिरफ्त में आरोपित।

-आरोपित ने महिला से ठग लिया था गोल्ड

जींद, 1 अक्टूबर (Crimes Of India News) । शहर थाना नरवाना Police ने महिला को गहने दुगने करने का झांसा देकर सोना, चांदी के जेवरात हड़पने के आरोपित से रिमांड के दौरान 117 ग्राम सोना तथा 77.6 ग्राम चांदी के गहने बरामद किए हैं। आरोपित ने निजी बैंक से गोल्ड लिया हुआ था। Police आरोपित से पूछताछ कर रही है।

थाना शहर नरवाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बुधवार को बताया कि प्रेम नगर नरवाना निवासी राजीव ने गत 26 सितंबर को Police को दी शिकायत में बताया था कि गांव मोहल खेड़ा निवासी प्रवीण उसके घर मीटर रीडर बन कर आता था। आरोपित 15 जुलाई को उसकी पत्नी को सोने के जेवरात दुगने करने का झांसा देकर सोना तथा चांदी के जेवरात अपने साथ ले गया। जेवरात को वापस लौटाने से भी मना कर दिया। शहर थाना नरवाना Police ने राजीव की शिकायत पर प्रवीण के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। Police ने आरोपित को Arrested कर अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया। आरोपित ने महिला से ठगे गए जेवरातों पर निजी कंपनी से गोल्ड लोन लिया हुआ था। Police ने आरोपित की निशानदेही पर कंपनी के लॉकर से 117 ग्राम सोना तथा 77.6 ग्राम चांदी के गहने बरामद किए हैं।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Leave a Comment

Read Next