
बलरामपुर, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला आदतन चोर आखिरकार Police के हत्थे चढ़ गया। आरोपित नीरज सिंह (22 वर्ष), निवासी परसागुडी, राजपुर, को राजपुर Police ने Arrested कर शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपित के खिलाफ पहले से भी चोरी के दो प्रकरण दर्ज हैं।
राजपुर Police ने बताया कि, घटना 16 अक्टूबर की भोर करीब 4 बजे की है। राजपुर खाड़पारा निवासी 60 वर्षीय बेचनी बाई पति बनारसी जब नींद से जागीं, तो उन्होंने देखा कि उनके घर के अंदर से एक युवक छत की ओर भाग रहा है। बुजुर्ग महिला ने शोर मचाया “चोर-चोर!” जिसके बाद आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और आरोपित को रंगे हाथ पकड़ लिया। Police जांच में सामने आया कि आरोपित नीरज सिंह खिड़की के सहारे छत पर चढ़ा और सीढ़ी से नीचे उतरकर घर में दाखिल हुआ। उसने अलमारी तोड़कर 4500 रुपये नगद, सोने के रंग का बाजारू मंगलसूत्र और झुमका (कुल कीमत लगभग 5500 रुपये) चोरी कर लिए।
पूछताछ में आरोपित ने न केवल इस चोरी को स्वीकार किया बल्कि उसी रात राजपुर के खुटनपारा इलाके में राजेंद्र सोनी के घर और दुकान का ताला तोड़कर कुरकुरे और बिस्कुट जैसी किराना सामग्री चोरी करने की बात भी कबूली। Police ने आरोपी के पास से 500 रुपये नकद और चोरी का माल बरामद किया। राजपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आरोपित को अपराध क्रमांक 232/2025, धारा 331(4), 305(7) बीएनएस के तहत Arrested कर आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, आरोपित नीरज सिंह के खिलाफ पहले भी चोरी के
अपराध क्रमांक 31/2021 धारा 457, 380 भादवि
अपराध क्रमांक 162/2023 धारा 457, 380 भादवि दो मामले दर्ज हैं।
उल्लेखनीय है कि, राजपुर Police की सतर्कता और जनता की सजगता के चलते एक आदतन चोर फिर सलाखों के पीछे पहुंच गया है। यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश देती है कि अपराध चाहे छोटा हो या बड़ा, Police की पकड़ से कोई नहीं बच सकता।
—————
(Crimes Of India) / विष्णु पांडेय

