नाबालिग बालिका के अपहरण का आरोपित गिरफ्तार

Police  गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 22 अक्टूबर(Crimes Of India News) । जनपद के रानीपुर कोतवाली Police ने बुधवार को नाबालिग के अपहरण के आरोपित को Arrested किया है। Police ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है। नाबालिग के परिजनों ने Police को 19 अक्टूबर की शाम दी तहरीर में घर से लापता होने के सम्बन्ध में सूचना देकर उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी।

प्रभारी निरीक्षक रानीपुर के नेतृत्व में Police टीम नाबालिग बालिका की तलाश में जुट गयी। Police ने सीसीटीवी कैमरो को खंगाला। इस दौरान Police को जानकारी मिली कि नाबालिग बालिका को ग्राम गढ का साहिब पुत्र गुलजार बहला फुसलाकर भगा ले गया है। Police टीम ने प्रकाश में आये आरोपित के मोबाइल की सीडीआर, लोकेशन आदि प्राप्त कर आरोपित की काफी तलाश की।

आरोपित की तलाश में जुटी Police ने मुखबिर की सूचना पर बहादराबाद काली मन्दिर से धनौरी मार्ग से आरोपित साहिब(19) पुत्र गुलजार निवासी ग्राम गढ न. 1 थाना रानीपुर हरिद्वार को Arrested कर लिया। Police ने आरोपित के कब्जे से नाबालिग बालिका(16) को सकुशल बरामद कर लिया है।

पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि उसके गांव का साहिब उसे शादी करने की नियत से बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। Police ने नाबालिग को संरक्षण में लेकर आरोपित साहिब के खिलाफ Trial दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।————–

(Crimes Of India) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Related posts:

Leave a Comment

Read Next