
फिरोजाबाद, 25 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के फिरोजाबाद जिले के थाना दक्षिण Police ने मंगलवार को बदमाश को Arrested किया है। Arrested अभियुक्त ने अपने साथियों संग मिलकर सवारी बनकर बैठने के बाद चालक की Murder कर ईको कार लूटी थी। थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने मंगलवार को वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र सोबरन उर्फ सोरन निवासी खोंडा थाना सहपऊ जिला हाथरस को वाजिदपुर की ठार, मान सिंह के भट्टे के पास से Arrested किया है।
Police ने बताया कि Arrested आराेपित राजकुमार ने 7 नवंबर 2025 को हुई ईको कार ड्राइवर सलमान अली की Murder में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। आराेपित ने बताया कि उसने अपने साथी मनीष और अभिषेक के साथ मिलकर ईको कार में सवारी के रूप में बैठकर औरैया निवासी चालक सलमान अली का अपहरण कर लिया और फिर तमंचे से डराने के बाद मफलर से गला दबाकर उसकी Murder कर दी। शव को ठिकाने लगाने के बाद वे कार चोरी कर फरार हो गए थे। मृतक सलमान अली के पिता वाजिद अली ने थाना दक्षिण में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस घटना के बाद से ही आराेपित फरार चल रहे थे। Police ने आरोपी को जेल भेजा है।
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

