महंथ हत्याकांड के आरोपित ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण

महंथ श्याम नारायण स्वामी का फाइल फोटो

डेहरी आन सोन, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । डेहरी नगर थाना क्षेत्र के गाँधी नगर स्थित श्री विजय राघव मंदिर के महंथ श्याम नरायण स्वामी की Murder कांड का आरोपित पुजारी सुभाष चौबे ने अनुमंडल न्यायिक दंडधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया हैl

एसपी रौशन कुमार के अनुसार गत आठ अगस्त क़ो महंथ की Murder के बाद से ही फरार थाl तभी से Police उसके Arrested ी क़ो संभावित ठिकानो पर छापेमारी कर रही थीl

उन्होंने बताया कि Police उसे रिमांड पर ले पूछताछ करेगीl ताकि Murder के कारणों का पता लग सके l

गौरतलब है कि गत आठ अगस्त क़ो पुजारी सुभाष ने ईंट से सिर पर मार किया जख़्मी कर दिया था l इलाज को नारायण मेडिकल Hospital में उनकी मौत हो गई थीl

—————

(Crimes Of India) / उपेन्द्र मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/a-criminal-carrying-a-reward-of-rs-25000/"class="relpost-block-single" >

नेपाल भाग रहा 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में Arrested ,पैर में लगी गोली

विभिन्न सड़क हादसों में युवती समेत तीन की मौत

मणिकर्ण में आठ किलो चरस के साथ नेपाली Arrested

Leave a Comment

Read Next