शराब दुकान के गार्ड की हत्या, आरोप‍ित गिरफ्तार

रायपुर, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । राजधानी रायपुर के थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत कचना स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के गार्ड की Murder करने वाला आरोप‍ित शन‍िवार को Police के हत्‍थे चढ़ गया।

Police के अनुसार, अंग्रेजी शराब दुकान कचना के सेल्स मेन मनोज कुमार कश्यप ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, 10 अक्‍टूबर शुक्रवार को करीबन रात 10 बजे दुकान बंद होने के बाद एक व्यक्ति शराब मांग रहा था, जिसे उनके तथा गार्ड द्वारा मना करने पर वह व्यक्ति गार्ड को obscene गाली देते हुये वहां से चला गया। प्रार्थी एवं गार्ड संदीप पटेल दोनों बैठे थे, इसी दौरान रात लगभग 11ः30 बजे वह व्यक्ति लोहे का राड लेकर फिर वहां पर आया और गार्ड संदीप पटेल को तुम लोग शराब नहीं देते हो आज तुझे मार ही दूंगा कहकर अपने पास रखे राड से संदीप पटेल पर लगातार प्राण घातक हमला कर दिया। जिसे देखकर प्रार्थी डर कर वहां से भाग गया । कुछ देर बाद प्रार्थी वहां जाकर देखा तो वह व्यक्ति वहां से भाग गया था एवं गार्ड संदीप पटेल के सिर व कान में गंभीर चोटें थी एवं उसकी मृत्यु हो गई थी।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोप‍ित के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 261/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पतासाजी में आरोप‍ित की पहचान कचना खम्हारडीह निवासी भिंगराज बघेल के रूप में हुई। पूछताछ में आरोप‍ित द्वारा Murder की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोप‍ित भिंजराज को Arrested कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का राड जब्‍त कर कार्रवाई की गई है ।

(Crimes Of India) / गायत्री प्रसाद धीवर

Related posts:

CRIMEsofindia.com/arif-who-fired-on-police-and-threw-acid-during-violence/"class="relpost-block-single" >

हिंसा में Police पर Firing और एसिड फेंकने वाला आरिफ Arrested , वीडियो फुटेज से हुई पहचान : एसएसपी

Police मुठभेड़ में गोकशी करने वाला शातिर बदमाश Arrested , पैर में लगी गोली

किशोरी को बहला फुसला कर अगवा कर Rape करने के आरोप में Arrested , जेल

Leave a Comment

Read Next