उरई, 18 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जालौन में थाना रेंढर इलाके में शुक्रवार की रात शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद में धारदार हथियार से वार कर एक युवक की Murder कर दी गई। सूचना पर पहुंची Police ने आरोपित को Arrested कर घटनास्थल की जांच करते हुए शव को Post Mortem भेजकर कार्यवाही की।
क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ अंबुज सिंह ने बताया कि बीती रात रेंढर के ग्राम गडेरना निवासी धर्मेंद्र और राहुल कुशवाहा ने एक साथ बैठकर शराब पी। शराब पीने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।आराेप है कि इस बीच राहुल ने किसी धारदार हथियार ने वार कर धर्मेंद्र काे घायल कर दिया। हमले में घायल धर्मेंद्र वहां से जान बचाकर भगा और कुछ दूरी पर जाकर बैठ गया। उसी स्थान पर उसका शव बरामद हुआ है।शव की सूचना पर थानाध्यक्ष रेंढर ने तत्काल Police बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने साक्ष्य जुटाए। इस दौरान पता चला कि मृतक धर्मेंद्र के भाई नरेंद्र काे आराेपित राहुल घटना से पूर्व जालाैन छाेड़ने गया था। Police ने शव को Post Mortem भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
सीओ ने बताया कि Police ने आरोपित राहुल कुशवाहा को Arrested कर लिया है और उससे घटना के संबंध में पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
———–
(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

