हावड़ा, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । हावड़ा के शिवपुर इलाके में विवाहेत्तर संबंध के कारण एक युवक की Murder से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रवि प्रसाद (40) के रूप में हुई है। यह घटना गुरुवार रात कसुंदिया स्थित गणेश माजी लेन के कांचकला मैदान इलाके के एक बहुमंजिला आवास में हुई। Police ने घटना के एक घंटे के भीतर ही आरोपित को Arrested कर लिया।
Police सूत्रों के अनुसार, आरोपित का नाम विकास चौधरी है, जो उसी आवास के एक फ्लैट में रहता था। उसकी पत्नी और मृतक रवि प्रसाद के बीच लंबे समय से विवाहेत्तर संबंध था। इसी को लेकर दोनों के बीच बार-बार झगड़े होते रहते थे, जो अक्सर फोन पर भी जारी रहते थे।
गुरुवार रात स्थिति बेकाबू हो गई और गुस्से में विकास ने रवि प्रसाद पर हमला कर दिया। Police को घटना की जानकारी मिलते ही शिवपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची। थोड़ी ही देर बाद हावड़ा थाने की Police ने इलाके के एक ठिकाने से फरार विकास को Murder में इस्तेमाल किए गए चाकू के साथ Arrested कर लिया।
Police अब यह जांच कर रही है कि Murder की इस वारदात में विकास के अलावा कोई और शामिल था या नहीं। फिलहाल आरोपित से लगातार पूछताछ जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
(Crimes Of India) / ओम पराशर

