
मेदिनीपुर, 02 दिसंबर (Crimes Of India) । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक दस वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ Rape के आरोप में उसके पड़ोसी को Arrested किया गया है। सोमवार देर रात Police सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपीत को मेदिनीपुर पॉक्सो कोर्ट ने जांच के लिए दो दिन की Police रिमांड पर भेज दिया है। मंगलवार को पीड़िता नाबालिग का गोपनीय बयान (गोपन जबानबंदि) अदालत में दर्ज कराया जाएगा।
रविवार को नाबालिग की मां ने आरोपित के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि नाबालिग पानी लेने गई थी, तभी पड़ोसी ‘जेठू’ (ताऊ) उसे खींचकर ले गया और उसके साथ गलत हरकत की।
Police सूत्रों ने बताया कि रविवार को शिकायत मिलने के तुरंत बाद आरोपीत को Arrested कर लिया गया था। सोमवार को आरोपीत और पीड़िता दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। आरोपीत ने खुद को निर्दोष बताते हुए केवल ‘गले लगाने’ की बात कही है।
इस घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी और तनाव का माहौल है। Police का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है।
—————
(Crimes Of India) / अभिमन्यु गुप्ता

