छात्रा को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपित गिरफ्तार

प्रतीकात्मक छवि

गाजियाबाद, 5 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जनपद गाजियाबाद में एक नाबालिग छात्रा से Rape करने वाले युवक की Arrested ी Police द्वारा की गई है। आरोपी युवक ने दो साल पहले पीड़िता को स्कूल के बाहर से अपहरण किया था उसके बाद एक होटल ले जाकर उसके साथ Rape किया था। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसके साथ लगातार Rape करता रहा। पिता ने अपना घर बदल दिया उसके बावजूद भी आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा, जिसके बाद उसने परिजनों को बताया। शिकायत के आधार पर बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कर इंदिरापुरम थाना Police ने रविवार को आरोपी को Arrested कर लिया है।

Police आयुक्त जे रविंद्र गौड़ के मीडिया प्रभारी ने बताया कि भौपुरा क्षेत्र में रहने वाली किशोरी दो साल पहले दिल्ली के एक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। किशोरी ने Police को दी शिकायत में बताया कि तब वह 17 वर्ष की थी। उस दौरान स्कूल के बाहर तथम उर्फ तरुण नाम का युवक अचानक ने उसका रास्ता रोका और मारपीट कर जबरन अपने साथ इंदिरापुरम थानाक्षेत्र के क्राऊन पैलेस होटल में ले गया। यहां आरोपी ने उसको धमका कर उसके साथ Rape किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और Police व परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उस घटना के बाद तरुण पीड़िता को ब्लैकमेल कर उससे Rape करता रहा। डर के चलते उसने परिजनों और Police से कुछ भी नहीं कहा। इस दौरान छात्रा ने अपना घर भी बदल लिया और घर से निकला भी बंद कर दिया।

बावजूद इसके तरुण ने छात्रा का पीछा नहीं छोड़ा और उसे जबरन धमकी देकर उसे घर से बाहर बुलाता रहा। परेशान होकर उसने हिम्मत दिखाई और अपनी मां को पूरी बात बताई। मां पीड़िता को लेकर थाने पहुंचीं और शिकायत दी। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को Arrested करके कोर्ट में रविवार शाम को पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

—————

हिन्दुस्तान/सुरेश

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next