
उरई, 15 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में जालाैन जिले के नदीगांव थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक दिखाकर किशोरी के साथ Rape किया। हैरानी की बात यह है कि Police ने घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद मामले की एफआईआर दर्ज की और बुधवार काे 25 हजार के इनामी
आरोपित को Arrested कर लिया।
पीड़ित परिजनाें के मुताबिक घटना बीते एक अक्टूबर की है। इसकी तहरीर पीड़ित परिवार ने थाना में देते हुए बताया कि आरोपित कृष्ण Bihar ी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक के दम पर उनकी नाबालिग बेटी काे गांव के बाहर एक सुनसान जगह पर ले जाकर पेड़ के नीचे अस्मत लूटी। इस दौरान उसने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि अगर किसी काे बताया ताे उसे और उसके परिवार काे जान से मार देगा। भय के कारण परिवार ने तुरंत Police में शिकायत दर्ज नहीं कराई। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों और अन्य परिवार के दबाव के बाद आखिरकार घटना के 13 दिन बाद बुधवार को नदीगांव Police थाने पर जाकर पीड़िता की मां ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि नदीगांव थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ Rape का मामला सामने आया है। शिकायत मिलते ही Police ने एफआईआर दर्ज कर आरोपित कृष्ण Bihar ी काे Arrested कर लिया। उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

