
फिरोजाबाद, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना रसूलपुर Police टीम ने रविवार को महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ Rape करने वाले अभियुक्त को Arrested किया है। Police ने उसके विरुद्ध कार्यवाही की है।
वरिष्ठ Police अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद मे वांछित अभियुक्तों की Arrested ी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना प्रभारी रसूलपुर प्रभारी प्रदीप कुमार Police टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर थे। Police टीम को सूचना मिली कि महिला सम्बन्धी अपराध में वांछित एक अभियुक्त नींबू वाला बाग के पास है। Police टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में Arrested अभियुक्त ने अपना नाम आर्यन गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता निवासी गली न0 14 एकतानगर थाना रसूलपुर बताया है।
थाना प्रभारी के अनुसार Arrested अभियुक्त पर महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ Rape करने का आरोप है। इस मामले में वांछित चल रहा था। Police ने अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा है।
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

