
मुरादाबाद, 23 नवम्बर (Crimes Of India) । मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र निवासी नाबालिग को फैक्ट्री के ऊपर बने कमरे में ले जाकर Rape करने और विरोध करने पर मारपीट करने के बदायूं निवासी आरोपित को रविवार को थाना Police टीम ने Arrested कर लिया। आरोपित पर यह भी आरोप है कि उसने पीड़िता को इस बारे में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पकड़े गए आरोपित को आज देर शाम न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।
थाना मैनाठेर इंस्पेक्टर किरण पाल सिंह ने बताया कि थाना मैनाठेर क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने 22 नवम्बर शनिवार को जनपद बदायूं के थाना बिसौली के ग्राम परसिया निवासी जसवीर पुत्र अनोखे सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपित वर्तमान में थाना मैनाठेर के लालपुर हमीर गांव में किराए पर रह रहा है। यह मेरी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर गांव में बनी फैक्ट्री के ऊपर कमरे में ले गया जहां उसने उसके साथ Rape किया और विरोध करने पर मारपीट की। आरोपित पर यह भी आरोप है कि उसने पीड़िता को इस बारे में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
प्रभारी निरीक्षक किरनपाल सिंह ने बताया कि घटना दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर आरोपित जसवीर को रविवार को Police बल के साथ गाँव लालपुर हमीर बस स्टैण्ड जनपद मुरादाबाद से Arrested कर लिया। पकड़े गए आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया । जहां से जिला कारागार भेज दिया गया। आरोपित जसवीर को Arrested करने वाली Police टीम में टथाखंटना मैनाठेर के प्रभारी निरीक्षक किरनपाल सिंह, उपनिरीक्षक विकास सिंह, कांस्टेबल हर्ष पंवार आदि शामिल रहे।
(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

