लखनऊ में दो साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

Police  की गिरफ्त में Rape  का आरोपित

लखनऊ, 25 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के इंटौजा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को शादी समारोह में शामिल एक युवक ने दो साल की बच्ची से Rape की वारदात को अंजाम दिया है। Police ने आरोपित को Arrested आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

अपर Police उपायुक्त (उत्तरी) गोपीनाथ सोनी ने मंगलवार को बताया कि Police ने आरोपित मूलरूप से सीतापुर निवासी संदीप को Arrested किया है। परिजनों की तहरीर में बताया कि वह लोग अपनी दो साल की बेटी के साथ इंटौजा के एक गेस्ट हाउस आयोजित रिश्तेदार की शादी समारोह में गये थे। रात में डीजे पर डांस हो रहा था और सभी शादी में मस्त थे। इसी दौरान उनकी दो साल की बेटी गायब हो गई। कुछ देर बाद जब घरवालों को पता चला तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान छत पर एक युवक को बच्ची के साथ घिनौनी हरकत करते हुए पकड़ लिया गया। सूचना पर पहुंची Police ने आरोपित को Arrested करते हुए बच्ची को इलाज के लिए Hospital भेजा है।

पूछताछ में आरोपित संदीप ने बताया कि वह शादी समारोह में एक महिला मित्र के बुलाने पर पहुंचा था। इस दौरान उसने बहला-फुसलाकर बच्ची को गेस्ट हाउस की दूसरी मंजिल पर ले जाकर Rape किया जब बच्ची रोने लगी तो उसे फेंकने की कोशिश भी की, लेकिन घरवालों ने उसे पकड़ लिया। एडीसीपी ने बताया कि इटौंजा में एक बच्ची के साथ अपराध होने की सूचना सोमवार को मिली थी। घरवालों की शिकायत पर गंभीर धाराओं में आरोपित संदीप के खिलाफ Trial दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / दीपक

Related posts:

CRIMEsofindia.com/cyber-u200bu200bu200bu200bthugs-transferred-rs-15-lakh-from-advocates-son-in-the-name-of-trading-case-registered/"class="relpost-block-single" >

ट्रेडिंग के नाम पर अधिवक्ता के बेटे से साइबर ठगों ने 15 लाख रुपये ट्रांसफर कराए, केस दर्ज

मणिकर्ण में चरस के साथ नेपाली व्यक्ति Arrested

सोनभद्र: बीटेक प्रवेश के नाम पर 10 लाख की ठगी, एक Arrested

Leave a Comment

Read Next