
मुरादाबाद, 13 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना मूंढापांडे Police ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कार बेचने के आरोपित को सोमवार को Arrested कर लिया। Police ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
मूंढापांडे के खानपुर लक्की निवासी रूबी पत्नी शहबाज ने एक साल पहले मूंढापांडे थाना में नियामतपुर इकरोटिया निवासी सुबहान को अपनी कार किराए पर चलाने के लिए दी थी। आरोप है कि सुबहान गाजियाबाद निवासी नावेद व हरीश के साथ मिलकर कार गायब कर दी थी।
मूंढापांडे थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि गाजियाबाद के खोड़ा थानाक्षेत्र के राजीव नगर निवासी हरीश को Arrested कर लिया गया है। पूछताछ में बताया कि उसने और उसके साथियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कार दिल्ली में बेच दी थी। सोमवार दोपहर Police ने मामले में आरोपित हरीश को Arrested कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।————–
(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

