
सोलन, 17 नवंबर (Crimes Of India) । सोलन बाईपास राष्ट्रीय उच्च मार्ग – 5 पर चंबाघाट के समीप गाड़ी में रखे सिलेंडर चोरी करने के मामले में Police ने पंजाब के लालड़ू से 22 वर्षीय आरोपी को Arrested कर लिया है । उसके कब्जे से चोरी हुए 50 सिलेंडर भी बरामद कर लिए गये हैं ।
15 अक्टूबर को भारत गैस के सिलेंडर लोगों तक पहुंचाने का कार्य करने वाले पवन कुमर ने शनिवार को Police थाने में शिकायत दर्ज करवाई की उसके द्वारा रखे 50 गैस के सिलेंडर चोरी कर लिए गए हैं । Police को दी शिकायत में कहा गया कि वह भारत गैस से एलपीजी सिलेंडरों के बेचने का कार्य करता है I इसके पास एक गाड़ी पिकअप है जिसमें यह शिवालिक ब्योमेटल कम्पनी बाईपास सोलन के समीप चंबाघाट के पास सिलेंडर स्टोर करके रखता है । इसके अतिरिक्त इनके पास एक फोर वहीलर टेम्पो भी है जिसे अजय निवासी धर्मपुर चलाता है I अजय पिकअप गाड़ी से टेम्पो में सिलेंडर लोड करके आगे सप्लाई करता है I 14 अक्टूबर को चालक अजय ने खाली सिलेंडर पिकअप गाड़ी में रखे थे तथा वह भरे हुए सिलेंडरों को टेम्पो में डालकर सप्लाई करने के लिए गया था I अगली सुबह 15 अक्टूबर को जब वह पिकअप लेकर मौके पर जहां से सिलेंडर लेकर गया था, वहां पहुंचा तो देखा कि पिकअप से 18 भरे हुए तथा 32 खाली सिलेंडर गायब थे । जिन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया था I
Police थाना सोलन की टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास, शहर सोलन व अन्य संभावित ठिकानो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहनतापूर्वक विश्लेषण किया गया I इसके अतिरिक्त तकनीकी साक्ष्यों का भी अवलोकन किया गया I अन्वेषण के दौरान वारदात में संलिप्त वाहन जो की वारदात के समय बिना नम्बर प्लेट के थी, को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टोल प्लाजा चंडीमंदिर पर ट्रैक किया गया I इस वाहन की जाँच पड़ताल करके Police आखिरकार आरोपी तक पहुंची और उसे धरदबोचा गया ।
Police अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि इस वारदात में संलिप्त आरोपी गुरजंट सिंह ( 22 ) पुत्र कर्मवीर सिंह निवासी रविदास मंदिर रामदासिया मोहल्ला लालडू तहसील डेराबस्सी जिला मोहाली निवासी को Police थाना सदर सोलन की टीम द्वारा लालडू पंजाब से Arrested किया गया । इसके कब्जे से चोरी हुए सिलेंडरों को बरामद कर लिया गया है I मामले में संलिप्त वाहन को भी जब्त करके कब्जे में लिया गया है I
Police आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल करने में जुटी है I Arrested आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा ।
(Crimes Of India) / संदीप शर्मा

