जमीनी विवाद में पिस्टल के बल पर रंगदारी मांगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Arrested  अभियुक्त

भागलपुर, 13 अक्टूबर (Crimes Of India News) । एसएसपी कार्यालय के हवाले से सोमवार को बताया कि की बीते 19 जुलाई को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले गणपत कुमार यादव पे०-रेवती प्रसाद यादव सा.-कोला नारायणपुर थाना-जगदीशपुर के द्वारा अभियुक्त छठ्ठु यादव एवं अन्य के खिलाफ जबरन खेत में मिट्टी भरने एवं हाथ में पिस्टल लेकर रंगदारी मांगने के मामले से संबंधित आवेदन दिया गया था।

इस संबंध में जगदीशपुर थाना में सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया था। उक्त मामले की सत्यापन एवं अभियुक्तो की Arrested ी के लिए वरीय Police अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन एवं Police अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा इस कांड में नामजद सभी अभियुक्तों की Arrested ी के लिए निरंतर छापामारी किया जा रहा था। इस क्रम में इस कांड के नामजद अभियुक्त छठ्ठु यादव को कोला नारायणपुर स्थित उसके घर से Arrested कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि Arrested अभियुक्त छठ्ठु यादव विरूद्ध पूर्व से अन्य मामलों में जगदीशपुर थाना में 07 कांड दर्ज है। Police अधीक्षक, नगर के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में जगदीशपुर थानाध्यक्ष अभय शंकर सहित अन्य Police अधिकारी शामिल थे।

—————

(Crimes Of India) / बिजय शंकर

Leave a Comment

Read Next