
फिरोजाबाद, 23 नवंबर (Crimes Of India) । थाना जसराना Police टीम ने रविवार को फर्जी बारहसाला व कई बैकों से फर्जी केसीसी लोन लेने वाले अभियुक्त को Arrested किया है। Police ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।
वरिष्ठ Police अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग, तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्तों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना जसराना प्रभारी राकेश कुमार पांडेय ने Police टीम के साथ पीड़ित को जमीन बेचने के उपरान्त विक्रय की हुई जमीन पर फर्जी बारहसाला निकलवाकर कई बैकों से फर्जी केसीसी लोन लेना जमा न करना व तहसील में प्रार्थना पत्र देकर विक्रय की गयी जमीन की दाखिल खारिज को निरस्त करना तथा अभियुक्त द्वारा अपने पैर में गोली मारकर क्रेता लवकुश पुत्र जयश्रीराम निवासी श्योमई थाना खेरगढ को फसाने का प्रयास करने वाले अभियुक्त सुरेशचन्द्र पुत्र अयोध्या प्रसाद, निवासी नगला पर्दमन, थाना जसराना को जाजूमई पुल के पास से Arrested किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त को Arrested कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा है।
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

