शिमला में नशा तस्करों पर कार्रवाई, युवती सहित आठ गिरफ्तार

NDPS ACT

शिमला, 24 नवंबर (Crimes Of India) । जिला शिमला में Police ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ चिट्टा और चरस बरामद किया है। तीन अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई में एक युवती सहित कुल आठ लोग Arrested हुए हैं। सभी मामलों में NDPS ACT के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पहला मामला थाना ठियोग का है, जहां Police ने रविवार की शाम गश्त के दौरान पोस्ट ऑफिस ठियोग के पास स्थित एक मकान के कमरे में छापेमारी की। Police को सूचना मिली थी कि कमरे में कुछ युवक-युवती नशा बेचने और सेवन करने में लिप्त हैं। Police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कमरे की तलाशी ली और 4.220 ग्राम चिट्टा/हेरोइन तथा 10,000 रुपये नकद बरामद किए। मौके से तीन लोगों को Arrested किया गया। इनमें विशाल उर्फ विक्की (24) निवासी शिलु, आयुष शर्मा (29) निवासी ठियोग और 23 वर्षीय युवती तन्वी ठाकुर निवासी चौपाल शामिल हैं। Police ने केस दर्ज कर तीनों को Arrested कर लिया है।

दूसरा मामला रामपुर उपमंडल में सामने आया। विशेष सेल की टीम ने देर शाम खनेर के पास एनएच-05 पर नाकाबंदी के दौरान एक आल्टो कार (HP01AA-0402) को रोका। तलाशी लेने पर 15.68 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। कार में सवार विजेंद्र सिंह (26) निवासी त्यावाल और विशाल (25) निवासी जियोरी को तुरंत Arrested कर लिया गया। उनके खिलाफ थाना रामपुर में केस दर्ज हुआ है।

तीसरी कार्रवाई भी थाना रामपुर में दर्ज हुई। एएसआई पुनीत शर्मा के नेतृत्व में Police की टीम ने गश्त के दौरान तीन व्यक्तियों डोला राम, मुकेश ठाकुर और विपिन कुमार के कब्जे से भारी मात्रा में 3,110 ग्राम चरस बरामद की। तीनों को Arrested कर लिया गया है।

एसएसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि नशे के खिलाफ विशेष अभियान तेज कर दिया गया है और आने वाले दिनों में ऐसी कार्रवाई और सख्त की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि नशे से जुड़े किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत Police को दें।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Leave a Comment

Read Next