
नगांव (असम), 8 नवंबर (Crimes Of India) । नगांव जिले के मरिकलं इलाके में पैसे न देने पर एक गोद लिए गए बेटे ने मां-बाप पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। दोनाें घायलों को Police ने Hospital में भर्ती कराया है। घटना के बाद वहफरार हो गया है।
Police ने शनिवार को बताया कि मरिकलं. इलाके में प्रभात हजारिका ने धारदार दाव से हमला अपने माता-पिता पर हमला कर दिया है। हमले में घायल शिक्षा विभाग के रिटायर कर्मचारी हरेन बोरा और उनकी पत्नी दीप्ति बोरा को गंभीर हालत में जिले के एक निजी Hospital में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद आरोपित प्रभात मौके से फरार होने में सफल रहा। Police ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
बताया गया कि बचपन में ही मां-बाप को खो चुके प्रभात हाजिरका को हरेन और दीप्ति ने बड़े लाड प्यार से अपने बेटे के तरह पाला था।शादी के बाद प्रभात अपनी बीवी के साथ अलग रहता था। जानकारी के अनुसार प्रभात ने वृद्ध माता पिता से 50 हजार रुपये मांगे थे। रुपये न देने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया।
(Crimes Of India) / असरार अंसारी

