
जयपुर, 8 नवंबर (Crimes Of India) । प्रताप नगर इलाके में घरेलू विवाद से गुस्साई पत्नी ने शराब के नशे में धुत पति के सिर पर स्टील की मूसली और सिलबट्टे के पत्थर से ताबड़तोड़ वार उसे मौत के घाट उतार दिया। ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फेल गई और राहगीरों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची Police और एफएसएल टीम ने घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी महिला को Arrested कर लिया। जिससे Police गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि थाना इलाके में स्थित सेक्टर-19 निवासी गौरव कुमार सिंघल (40) शराब पीने का आदि था और शराब के नशे में आए दिन अपनी पत्नी और बच्चों से झगड़ा करता था। राजेंद्र की शादी करीब 4 साल पहले Uttar Pradesh निवासी सोनी प्रजापत से हुई थी। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे गौरव नशे में धुत होकर घर पर आया और पत्नी सोनी प्रजापत से गाली-गलौच कर झगड़ा करने लगा। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि सोनी भी आवेश में आ गई और कमरे में रखी स्टील की मूसली और सिलबट्टे के पत्थर से गौरव के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए । सिर में गंभीर चोट लगने से गौरव लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद गंभीर हालत में सोनी प्रजापत उसे पड़ोसियों की मदद से जयपुरिया Hospital लेकर पहुंची। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इत्तला पर Hospital पहुंची Police ने आरोपित पत्नी को Arrested में ले लिया।
—————
(Crimes Of India)

