एफसीआई गोदाम से हजारों टन गेंहू का गबन : विभागीय जांच के बाद अब केस दर्ज

jodhpur

जोधपुर, 14 नवम्बर (Crimes Of India) । बासनी औद्योगिक क्षेत्र द्वितीय चरण में एफसीआई गोदाम से हजारों टन गेंहू का गबन हुआ। पूर्व में पता लगने पर विभागीय स्तर पर जांच की गई। तब कुछ लोगों की मिलीभगत सामने आई, जिसमें सरकारी कर्मचारी भी शामिल रहे। गेंहू कितने का था इस बारे में खुलासा नहीं हुआ है। गबन छह माह तक चलता रहा। ऑडिट में इसका खुलासा हो पाया। अब एफसीआई के प्रवर्तन अधिकारी ने कुछ लोगों को नामजद कर बासनी थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें गहनता से तफ्तीश आरंभ की गई है।

जिला रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक राजकरण बारहठ की तरफ से बासनी थाने में केस दर्ज करवाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार एफसीआई का गोदाम बासनी द्वितीय चरण में आया है। 1 सितंबर 24 से लेकर 28 फरवरी 25 तक गोदाम से लाखों टन गेंहू का गबन होना मिला। लोगों तक गेंहू नहीं पहुंचा। ऑडिट मिलान और जांच में आरंभिक तौर पर पता लगा कि इसमें ट्रांसपोर्टर से लेकर सरकारी कार्मिक शामिल है।

बारहठ ने बासनी थाने में कुछ लोगों राजेेश पंवार, मंगलाराम, खेताराम, नरेश दातवानी उर्फ कालू आदि को नामजद कर रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में गेंहू कितने का था इसका जिक्र नहीं किया गया है। मगर उसकी मात्रा हजारों टन में बताई जाती है।

(Crimes Of India) / सतीश

Related posts:

CRIMEsofindia.com/chain-and-rs-10000-missing-from-tipper-driver-on-national-highway/"class="relpost-block-single" >

नेशनल हाइवे पर टिपर चालक से मारपीट, चेन और 10 हज़ार रुपये गायब

सिरमौर में डुप्लीकेट दवाइयों का पर्दाफाश, कंपनी का मालिक Arrested

Police मुठभेड़ में मोबाइल लूट कांड का बदमाश घायल, तमंचा समेत Arrested

Leave a Comment

Read Next