ज्वाली में पकड़ी गई चरस के मामले में पांच माह बाद एक और आरोपी कुल्लू से गिरफ्तार

चरस के मामले में पकड़ा गया आरोपी।

धर्मशाला, 20 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिला Police नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अन्तर्गत बीते तीन मई 2025 को Police थाना ज्वाली के 32 मील में नशा तस्करों से पकड़ी गई एक किलो 122 ग्राम चरस मामले में पांच माह बाद कुल्लू जिला से एक और आरोपी को Arrested किया है। Police ने इस मामले में एक अन्य आरोपी रमेश कुमार पुत्र लोथम राम निवासी सफाड़ी डाकखाना बंजाहड़ा तहसील व थाना सैंज जिला कुल्लू को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि Police ने इस मामले में आरोपियों से की गई पूछताछ व तथ्यों की जांच के आधार पर यह पाया गया कि तस्करी के इस मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं। जिनकी तलाश जिला Police नूरपुर द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर की गई। जिला Police नूरपुर द्वारा पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को उसके घर से Arrested किया है।

गौरतलब है कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 3 मई 2025 को नांकाबंदी के दौरान गाड़ी नम्बर HP 38 जे-1001 में सवार गुरप्रीत सिह पुत्र अवतार सिंह निवासी जुगियाल तहसील शाहपुरकंडी जिला पठानकोट (पंजाब) व रोहित पुत्र सरदारी लाल निवासी सुतलाहड़ डाकखाना पंजाहड़ा तहसील नूरपुर जिला कांगडा के कब्जे से 1 किलो 122 ग्राम चरस बरामद करने मे सफलता प्राप्त की थी। जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफतार करके उनके खिलाफ थाना ज्वाली में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की आगामी जांच में घटनाक्रम के अगले दिन यानी 4 मई 2025 को गांव सुतराहड़ में छापामारी करके एक अन्य आरोपी पारस पुत्र चमन लाल निवासी सुतराहड़ तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा को Arrested करने में सफलता प्राप्त की गई थी। वहीं अब इस मामले में कुल चार Arrested ियां की जा चुकी हैं।

—————

(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

Leave a Comment

Read Next