अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर बदमाशों ने झाड़ियां में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस

प्रतीकात्मक छवि

नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, 3 नवंबर (Crimes Of India) । अज्ञात बदमाशों ने एक 33 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की Murder कर तिलपता गांव के पास झाड़ियों में फेंक दिया। सोमवार शाम को Police को घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है। Police शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

Police आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 3 नवंबर की शाम को थाना सूरजपुर Police को सूचना मिली कि तिलपता गांव के पास स्थित आईसीडी दादरी के पास वाली सड़क पर स्थित एक प्लांट की झाड़ियां में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए Police टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। शव एक पुरुष का है। उम्र लगभग 33 वर्ष है। उन्होंने बताया कि मृतक के गर्दन पर चोट के निशान है। उन्होंने बताया कि Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है। शव की पहचान कराने के लिए Police सोशल मीडिया और आसपास के लोगों की सहायता से प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अभियुक्तों की Arrested ी के लिए Police की कई टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में Police द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं आईसीडी दादरी के पास झााड़ियों में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/blind-murder-revealed-in-hamirpur-inspector-who-killed-a-woman-and-threw-her-body-on-the-road-arrested/"class="relpost-block-single" >

हमीरपुर में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा -महिला की Murder कर सड़क पर शव फेंकने वाला दरोगा Arrested

महिला से सरेराह कुंडल लूट का एक Historysheeter मुठभेड़ में Arrested , दो साथी फरार

जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र भारती छह माह के लिए जिला बदर

Leave a Comment

Read Next