पत्नी और पिता को गोली मारकर खुद को मारी गोली, तीनों की घटनास्थल पर मौत

घटना स्थल पर लोगों की भीड़

डेहरी इन सोन, 25 नवंबर (Crimes Of India) । Bihar में रोहतास जिले के भानस थाना के डिहरा गांव निवासी अमित सिंह ने सोमवार की देर रात पत्नी और पिता को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली, जिससे तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गईl एसपी रौशन कुमार ने यह जानकारी आज यहां दी l

एसपी रौशन कुमार ने कहा कि भानस थाना क्षेत्र के डिहरा गांव से मंगलवार को अहले सुबह सूचना मिली कि डिहरा निवासी अमित सिंह ने रात में करीब 12:30 बजे पहले अपनी पत्नी नीतू देवी को गोली मारी। इसके बाद घर मे कोहराम मच गया। घर के लोग कमरे में खुद को बंद कर लिए। इसी बीच अमित बंदूक लिए आंगन में निकला तो उसके पिता शालिग्राम सिंह ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उन्हें भी गोली मार दिया और इसके बाद खुद को भी गोली मार लिया। इस घटना में तीनों की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि बिक्रमगंज एसडीपीओ व Police बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है। बताया कि अमित सिंह के बड़े भाई राजेश सिंह ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। प्रारंभिक अनुसंधान में ये बात स्पष्ट हुई कि अमित सिंह, पिता शालिग्राम सिंह के द्वारा पहले अपने पत्नी नीतू देवी को गोली मारी और फिर आवाज आने पर जब परिजनों द्वारा रोका गया तब अपने पिता शालिग्राम सिंह पर भी गोली चला दिया जिससे उनकी मौत हो गईं। उसके बाद परिजनों के सामने ही खुद को गोली मार ली, जिससे अमित सिंह की भी मौत हो गईं।

परिजनों द्वारा अमित सिंह के मानसिक तौर पर परेशान होने की बात बताई जा रही है। अग्रतर अनुसन्धान जारी है । घटनास्थल से एफएसएल द्वारा सभी साक्ष्य संकलित किए गए है।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next