ऊना, 09 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना टाहलीवाल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बट्ट कलां में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी दोनों ने ज़हर का सेवन कर अपनी जान दे दी। मामूली पारिवारिक विवाद के बाद हुए इस कदम ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
Police से प्राप्त जानकारी के अनुसार बट्ट कलां की एक महिला ने ज़हर निगल लिया जिसे क्षेत्रीय Hospital ऊना में भर्ती करवाया गया है। इस पर Police टीम मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू की।
पूछताछ में पता चला कि महिला की पहचान विशाल देवी उर्फ किरना देवी (35) पत्नी सुनील कुमार निवासी वीपीओ बट्ट कलां के रहने वाली है और पति के साथ हुए मामूली झगड़े में इसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे इसकी तबियत खराब हो गई। क्षेत्रीय Hospital में प्राथमिक उपचार के बाद इसे रेफर किया गया था, जहां पंजाब के एक निजी Hospital में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पत्नी की मौत के बाद पति सुनील कुमार ने भी ज़हर खा लिया, जिससे उसकी भी मृत्यु हो गई।
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि दोनों की शादी वर्ष 2014 में हुई थी और उनकी कोई संतान नहीं थी। दोनों के शवों को क्षेत्रीय Hospital ऊना लाया गया, जहां Post Mortem के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और जांच जारी है।
—————
(Crimes Of India) / विकास कौंडल

