माफिया अतीक के बेटे अली को सिफ्ट किया गया झांसी जेल

केन्द्रीय कारागार नैनी प्रयागराज की फोटो

प्रयागराज, 01 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के केन्द्रीय कारागार नैनी प्रयागराज में माफिया अतीक के बेटे अली को सुरक्षा के मद्देनजर शासन के आदेश पर झांसी जेल के लिए भेज दिया गया। यह जानकारी बुधवार को जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम शासन से निर्देश प्राप्त हुआ कि नैनी जेल में बंद अली पुत्र स्वर्गीय अतीक अहमद को यहां से झांसी जेल भेज दिया जाय। निर्देश के अनुपालन में कड़ी सुरक्षा के बीच यहां से झांसी जेल के लिए भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि अली के खिलाफ, अपहरण ,रंगदारी मांगने सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। इस प्रकरण में माफिया अतीक समेत 15 लोगों के खिलाफ Trial दर्ज किया गया था। जिसके बाद से वह नैनी जेल में बंद था। उमेश पाल Murder कांड के बाद से नैनी जेल में अली को तन्हाई बैरक में रखा गया था। जेल के अन्दर कुछ दिन पूर्व अली के पास से पैसे सहित अन्य सामान बरामद हुए थे। इस प्रकरण में जेल वार्डन और जेलर के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। सूत्रों की मानें तो बरेली में हुई घटना को लेकर माफिया अतीक एवं उनके खानदान का नाम जुड़ गया है। जिससे अली को झांसी जेल स्थानांतरित कर दिया गया।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/mts-of-income-tax-department-jaipur-range-i-arrested-taking-bribe-of-ten-thousand-rupees/"class="relpost-block-single" >

आयकर विभाग जयपुर रेंज-प्रथम का एमटीएस दस हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested

महिला की संदिग्ध मौत, पति पर Murder का आरोप

सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के चार Arrested

Leave a Comment

Read Next