
– घायल सिपाही का फरीदाबाद के Hospital में चल रहा उपचार
– हमलावर Historysheeter व उसके सहयोगियों की तलाश में Police की कई टीमें जुटी
अलीगढ़, 09 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के अलीगढ़ जनपद में रविवार को Historysheeter को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंची टप्पल थाना Police टीम पर बदमाश और उसके सहयोगियों ने हमला कर दिया। इस हमले में बदमाश की ओर से चलाई गई गोली से एक सिपाही घायल हो गया, जिसका फरीदाबाद के Hospital में उपचार जारी है। वहीं Historysheeter को पकड़ने के लिए Police की कई टीमों को लगाया गया है।
वरिष्ठ Police अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि टप्पल थाना अंतर्गत ग्राम जलालपुर में एक Trial पंजीकृत हुआ था। इस मामले में रविवार काे वांछित Historysheeter शाका की Arrested ी के लिए टप्पल थाना Police पहुंची। Arrested ी का विरोध करते हुए Historysheeter व उसके सहयोगियों ने थाना Police पर हमला कर दिया। हमलावरों ने Police टीम पर Firing कर की, जिसमें आरक्षी देव दीक्षित गोली लगने से घायल हो गया। Police टीम पर हमले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची Police टीमों ने बिना देरी किए आरक्षी देव दीक्षित को हायर सेंटर में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए फरीदाबाद के Hospital में बहादुर आरक्षी को रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है। घायल आरक्षी के परिजनों से बात करते हुए उसकी बहादुरी की सराहना की गई।
एसएसपी ने बताया कि Police टीम पर हमला करने वाले आरोपितों को धरपकड़ के लिए सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। Police की कई टीमों को हमलावर Historysheeter और उसके सहयोगियों को जल्द पकड़ते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी।
—————
(Crimes Of India) / मोहित वर्मा

