आरोप : शादी का झांसा देकर मुस्लिम युवक ने किया शारीरिक शोषण, दूसरी जगह शादी करने पर महिला ने दर्ज कराया मुकदमा

फोटो

औरैया, 09 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के कानपुर नगर की एक महिला ने औरैया जनपद के फफूंद कस्बा निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने पहले उसे शादी का वादा किया, फिर दूसरी जगह शादी कर ली। इस पर गुस्साई महिला शनिवार को युवक के घर पहुंच गई और हंगामा किया। हंगामे के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसे Police ने सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया। उपचार के बाद महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है।

पीड़ित महिला ने Police को बताया कि वर्ष 2013 में उसकी मुलाकात फफूंद कस्बे के मोहल्ला चमनगंज नई बस्ती निवासी रहीश खां पुत्र हनीफ खां से हुई थी। युवक ने अपना नाम “हनी” बताकर परिचय दिया था। दोनों के बीच बातचीत बढ़ने पर नजदीकी संबंध बन गए। बाद में युवक ने उससे शादी का वादा किया। कुछ समय बाद जब महिला को पता चला कि युवक मुस्लिम समुदाय से है, तो विवाद हुआ, लेकिन बाद में उसने शादी के लिए सहमति दे दी।

महिला के अनुसार, आरोपी उसे कानपुर में किराए के एक मकान पर लेकर गया, जहां उसने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। तीन नवंबर 2025 को युवक उसे अपने घर फफूंद लेकर आया और परिवार से मिलवाया। परिवार वालों ने जल्द शादी करने का आश्वासन दिया, लेकिन छह नवंबर को आरोपी ने दूसरी युवती से विवाह कर लिया।

शादी की जानकारी होने पर महिला शनिवार की शाम फफूंद पहुंची और आरोपी के घर हंगामा करने लगी। आरोप है कि युवक और उसके परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट की कोशिश की। महिला ने इसकी सूचना Police को दी। सूचना मिलते ही 112 नंबर Police मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। इस दौरान महिला को चक्कर आने पर उसे सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया गया।

एएसपी आलोक मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में महिला के शादीशुदा होने और उसके पति से तलाक का Trial चलने की जानकारी मिली है। कानपुर में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात फफूंद के युवक से हुई थी और दोनों में प्रेम संबंध बन गए थे। आरोपी की दूसरी जगह शादी होने के बाद महिला मानसिक रूप से तनाव में आ गई थी। इलाज के बाद अब वह ठीक है। Police ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में Trial दर्ज कर लिया है।

—————

(Crimes Of India) कुमार

Leave a Comment

Read Next