पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप

jodhpur

जोधपुर, 17 नवम्बर (Crimes Of India) । भगत की कोठी थाना इलाके में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध मौत पर उसकी मां ने Police पर पिटाई का आरोप लगाया है। उसका आरोप है उसके बेटे के साथ Police ने बेरहमी से पिटाई की। जिसकी वजह से उसकी तबियत बिगड़ गई। बाद में घर में उसकी मौत हो गई। महिला यह आरोप लगाते हुए आज महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में धरना देकर बैठ गई।

मां इंद्रा भारती ने बताया कि दो दिन पहले उनके बेटे ने शराब पीकर उन्हें मुक्का मार दिया था। उस पर वो अपने बेटे को भगत की कोठी थाना लेकर आई। Police वालों को बताया कि उसके बेटे ने उन्हें मुक्का मारा है। आए दिन शराब पीकर वह तंग करता है इसलिए इसे सुधार दीजिए।

मां का आरोप है कि उसके बेटे के साथ Police कर्मियों ने बेरहमी से मारपीट की। उसके प्राइवेट पार्ट पर भी लातों से मारा। इतना ही नहीं उसके बेटे को कोहनियों से रीढ़ की हड्डी में मारा जिससे उसकी हड्डी टूट गई। उसके चेहरे पर भी बेरहमी से मारपीट की गई। इसके बाद वो Police वालों से अपने बेटे को घर ले आई। यहां आज सुबह उसकी मौत हो गई।

मां इंद्रा ने बताया कि उनका बेटा अनुपम (25) दो माह से घर पर था। पहले जयपुर में एक कंपनी में काम करता था। उसे शराब पीने की लत लग गई थी। इसकी वजह से वो शराब के लिए पैसे मांगता था और झगड़ा भी करता था। इसलिए उसकी शिकायत लेकर में भगत कोठी थाने गई थी कि इसे सुधार दो लेकिन Police ने बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे मुझसे ही छीन लिया। उसके बेटे का मोबाइल भी Police ने जब्त कर दिया। महिला का कहना है कि थाने के सीसीटीवी फुटेज में भी इसे देखे सकते हैं।

Police ने नकारे आरोप

एसीपी छवि शर्मा ने बताया कि 15 नवंबर की सुबह 6.45 पर मां थाने लेकर आई थी। इसके बाद 7.20 पर उसे वापस लेकर चले गए थे। Police ने मारपीट नहीं की। मां की और से लगाए जा रहे आरोप गलत है। थाने के सीसीटीवी में भी वो आराम से थाने आते हुए और जाता हुआ नजर आ रहा है। फिर भी यदि कोई संदेह है तो वो Post Mortem में क्लियर हो जाएगा। मां और बेटे का थाने में समझौता भी हो गया था। लडक़े ने Police को लिखकर दिया था कि वो पैसे नहीं मांगेगा और मां को तंग नहीं करेगा।

(Crimes Of India) / सतीश

Leave a Comment

Read Next