आरोप : दो बहुओं ने वृद्ध सास को बेरहमी से पीटा, डाई पिलाने की कोशिश

थाने में पहुंची वृद्धा का हाल जानते सीओ व अन्य

Police ने दर्ज किया मामला,सीओ ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

झांसी, 8 नवंबर (Crimes Of India) । सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पेलगुवा गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो बहुओं ने अपनी 80 वर्षीय सास को जमीन के विवाद में रातभर पीटा और डाई पिलाकर मारने की कोशिश की। किसी तरह जान बचाकर बुजुर्ग महिला थाने पहुंचीं, जहां उनकी हालत देखकर सीओ सिटी ने खुद उन्हें कुर्सी दी और पानी पिलाया। पानी पीते ही बुजुर्ग फफक-फफक कर रोने लगी।

पीड़िता मन्नू (80) ने बताया कि उनके पति की मौत 20 वर्ष पहले हो गई थी। पति के हिस्से की तीन बीघा जमीन उनके नाम पर है। अब उनके छोटे बेटे संतराम और दोनों बहुएं, राममूर्ति व कुंती उस जमीन को हड़पना चाहती हैं। बुजुर्ग महिला के अनुसार, “मैंने दोनों बेटों को उनके हिस्से की जमीन पहले ही दे दी है, फिर भी बहुएं मुझे मारती-पीटती हैं, खाना नहीं देतीं और कई-कई दिन भूखा रखती हैं।”

उन्होंने बताया कि 6 नवंबर की रात को जब बड़ा बेटा बाहर गया था, तब दोनों बहुओं ने मिलकर उन्हें डंडे और थप्पड़ों से बेरहमी से पीटा। “उन्होंने डाई घोलकर जबरन पिलाने की कोशिश की। मेरे शरीर पर काले निशान पड़ गए। भगवान ने बचा लिया, नहीं तो वे मुझे मार ही डालतीं।

पीड़िता किसी तरह बचकर बड़े बेटे के साथ थाने पहुंचीं और पूरी घटना बताई। Police ने दोनों बहुओं और छोटे बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित फरार हैं। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपिताें के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं।

—————

(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

Related posts:

CRIMEsofindia.com/sirsa-seven-wanted-including-two-women-arrested-on-charges-of-drug-smuggling-and-theft/"class="relpost-block-single" >

सिरसा: नशा तस्करी व चोरी के आरोप में दो महिलाओं सहित सात वांछित Arrested

Police मुठभेड़ में दो बदमाश Arrested , पैर में लगी गोली

हमीरपुर में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा -महिला की Murder कर सड़क पर शव फेंकने वाला दरोगा Arrested

Leave a Comment

Read Next