
बांदा, 6 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जनपद बांदा में अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बांदा Police को बड़ी सफलता मिली है। Police लोकेशन देकर अवैध मोरम और गिट्टी से भरे ट्रकों को पार कराने का दबाव बनाने, ड्यूटी पर तैनात Police कर्मी से अभद्रता व हाथापाई करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को अतर्रा Police ने Arrested कर लिया है।
Police के अनुसार, Arrested आरोपित की पहचान आलोक गर्ग पुत्र रामबालक गर्ग निवासी कस्बा एवं थाना अतर्रा, जनपद बांदा के रूप में हुई है, जो स्वयं को कथित पत्रकार बताकर खनन विभाग और Police टीमों की लोकेशन अवैध खनन करने वालों को भेजता था।
जानकारी के अनुसार, 05 दिसंबर 2025 की रात कस्बा अतर्रा नो-एंट्री इलाके में आरोपित ने अवैध खनिज लदे ट्रकों को रास्ता देने के लिए तैनात Police कर्मी पर दबाव बनाया। विरोध करने पर उसने Police कर्मी से हाथापाई, अभद्रता और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद थाना अतर्रा में उसके खिलाफ Trial दर्ज किया गया।
आज शनिवार को थाना अतर्रा Police ने आरोपी आलोक गर्ग को Arrested कर लिया।
अपर Police अधीक्षक शिवराज ने बताया कि बांदा Police संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर अवैध खनन एवं उसके परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अवैध खनन, परिवहन या ऐसी गतिविधियों को संरक्षण देने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
—————
(Crimes Of India) / अनिल सिंह

