सीतापुर : बम ब्लास्ट की झूठी काॅल करने वाला अमानतुल्लाह गिरफ्तार

झूठी सूचना देने वाला अमानतुल्लाह

बुधवार की थी झूठी काल गुरुवार को हुआ Arrested

सीतापुर 20 नवंबर (Crimes Of India) । सीतापुर रेलवे स्टेशन पर बम धमाका होने की फर्जी सूचना देकर सुरक्षा एजेंसियों को चकरा देने वाला अमानतुल्लाह आखिरकार गुरुवार की शाम Police के हत्थे चढ़ गया। बुधवार को 112 नंबर पर की गई उसकी झूठी कॉल से Police , जीआरपी और खुफिया इकाइयों काे तत्काल अलर्ट किया गया था। कुछ ही मिनटों में स्टेशन पर भारी फोर्स पहुंची और हर कोने की तलाशी शुरू हुई, लेकिन मामला महज़ अफवाह निकला।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मिरदही टोला निवासी अमानतुल्लाह की करतूतों की पोल तब खुली जब जांच में सामने आया कि उसने पूरी योजना के साथ झूठी सूचना दी थी। इसके बाद Police ने उसके खिलाफ Trial दर्ज किया और जीआरपी ने रेलवे एक्ट की गंभीर धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अमानतुल्लाह पहले भी कई बार Police और प्रशासन को फर्जी सूचना देकर परेशान कर चुका है। उसकी हरकतें आपातकालीन सेवाओं के दुरुपयोग की साफ तस्वीर पेश करती हैं।

सीतापुर जीआरपी प्रभारी अरविंद कुमार पांडे ने (Crimes Of India) काे बताया कि बम धमाका की झूठी सूचना देने के बाद इसने फोन बंद कर लिया था आज इसे Arrested कर लिया गया है।

वहीं एसपी सीतापुर अंकुर अग्रवाल ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि आपातकालीन नंबरों से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। झूठी सूचना देकर अफरा-तफरी फैलाने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

—————

(Crimes Of India) / Mahesh Sharma

Leave a Comment

Read Next