
अंबिकापुर, 8 अक्टूबर (Crimes Of India News) । सरगुजा Police ने अपनी त्वरित कार्यवाही से 14 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को मात्र 48 घंटे के भीतर Arrested कर लिया है। वरिष्ठ Police अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देश पर थाना गांधीनगर Police ने यह बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपित के कब्जे से लाखों रुपये के चोरी किए गए सामान बरामद किए गए हैं।
मामला अंबिकापुर के सुभाषनगर, बनारस रोड स्थित एक किराये के मकान का है, जहां दशहरा पर्व के दौरान अधिकांश किरायेदार अपने घर चले गए थे। इस बीच 4 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने 14 कमरों के ताले तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी में टीवी, लैपटॉप, मोबाइल फोन, वूफर, गैस सिलेंडर, कपड़े, पंखा, नकदी सहित कई कीमती सामान चोरी किए गए।
पीड़ित कुनाल सिन्हा की रिपोर्ट पर गांधीनगर Police ने अपराध क्रमांक 580/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ Police अधीक्षक के निर्देश पर Police टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर Police ने कार्रवाई करते हुए आरोपित अक्षय पटेल पिता पंचम पटेल (उम्र 21 वर्ष), निवासी सिलसिला कुर्मीपारा, थाना लुंड्रा को Arrested कर लिया।
पूछताछ में आरोपित ने अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपित की निशानदेही पर Police ने चोरी का माल बरामद किया, जिसमें टीवी, पंखा, लैपटॉप, चार्जर, स्मार्टवॉच, वूफर, डीटूएच, दो मोबाइल फोन, दो गैस सिलेंडर, जूते, घरेलू कपड़े और घटना में प्रयुक्त Motorcycle , टूटा ताला और लोहे की छड़ शामिल हैं। बरामदगी की कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपित ने बताया कि चोरी की गई नगद राशि 2200 रुपये उसने खाने-पीने में खर्च कर दी।
Police ने आरोपित के खिलाफ अपराध के पर्याप्त सबूत मिलने पर धारा 238, 3(5) बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई कर बुधवार को न्यायालय में पेश कर दिया। उसका एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक विपिन तिवारी, आरक्षक अतुल शर्मा, राहुल सिंह और रमन मंडल की सराहनीय भूमिका रही।
(Crimes Of India) / पारस नाथ सिंह

