अंबिकापुर : लिव इन पार्टनर ने गर्भवती प्रेमिका की हत्या की, पेट में पल रहे बच्चे की भी गई जान

आरोपित Arrested

अंबिकापुर, 8 नवंबर (Crimes Of India) । सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां लिव इन रिलेशन में रह रही सात माह की गर्भवती महिला की उसके साथी ने बेरहमी से पीट-पीटकर Murder कर दी। मां के साथ गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई। Police ने आरोपित को Arrested कर लिया है।

ग्राम जजगा निवासी राजीव दास महंत (30) और मनबसिया माझी (28) के बीच दो साल से प्रेम संबंध थे। दोनों परिवार से अलग रहकर साथ में रहते थे। राजीव ने एक किराना दुकान खोली थी, जिसका संचालन वह अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर करता था। हालांकि, राजीव की शराबखोरी को लेकर दोनों में आए दिन झगड़े होते रहते थे।

बीते शुक्रवार को मनबसिया अपने प्रेमी की हरकतों से परेशान होकर बिना बताए अपने मायके चली गई थी। जब राजीव को इसकी जानकारी मिली तो वह दोपहर में ही उसके ससुराल पहुंचा और उसे बहला-फुसलाकर घर वापस ले आया।

घर लौटने के बाद दोनों में कहासुनी बढ़ी और गुस्से में आकर राजीव ने मनबसिया पर लाठी से बेतहाशा प्रहार कर दिया। Police के मुताबिक, महिला को करीब 40 से अधिक बार लाठियों से मारा गया। गंभीर रूप से घायल मनबसिया की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपित ने कमरे में ताला लगाकर वहां से फरार हो गया।

रात तक जब घर से कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। Police और 108 की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। कमरे में मनबसिया मृत अवस्था में पाई गई।

आज शनिवार को Police ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। प्रारंभिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतका गर्भवती थी और उसके गर्भ में सात माह का शिशु पल रहा था। मां के साथ ही शिशु की भी मृत्यु हो गई।

सीतापुर Police ने आरोपित राजीव दास महंत को आज Arrested कर लिया है। उसके खिलाफ Indian Judicial Code की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज कर जांच जारी है।

—————

(Crimes Of India) / विष्णु पांडेय

Leave a Comment

Read Next