

अंबिकापुर, 6 नवंबर (Crimes Of India) । शहर के व्यस्त गुदरी चौक स्थित गोलू मोबाइल सेंटर में चोरों ने बीती रात बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए लगभग 25 लाख रुपये के कीमती मोबाइल फोन उड़ा लिए। बदमाशों ने दुकान की पिछली दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया और केवल महंगे ब्रांड के स्मार्टफोन ही लेकर फरार हो गए।
घटना 5 नवंबर की रात की है। दुकान संचालक विक्रांत जायसवाल और विवेक जायसवाल ने रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे के हिस्से में दीवार तोड़ी और भीतर दाखिल हो गए। अंदर लगा सिक्योरिटी अलार्म सक्रिय हो गया था, लेकिन आसपास के लोगों ने आवाज को नजरअंदाज कर दिया, जिससे चोरों को चोरी पूरी करने का मौका मिल गया।
चोरों ने दुकान में रखे करीब सौ से अधिक मोबाइल सेटों में से सिर्फ आईफोन, सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो और वीवो जैसे महंगे ब्रांड के मोबाइल उठाए। सस्ती कंपनियों के फोन उन्होंने दुकान के पीछे ही फेंक दिए। अनुमान है कि 7 से 8 लाख रुपये कीमत के कई मोबाइल फोन दुकान के पिछवाड़े पड़े मिले।
कैश काउंटर को नहीं छेड़ा
दिलचस्प बात यह रही कि चोरों ने नकदी और गहने रखे कैश काउंटर को बिल्कुल नहीं छुआ। वहां से कुछ भी गायब नहीं हुआ है। Police ने काउंटर को सील कर जांच के लिए कब्जे में लिया है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। एक कैमरे में एक युवक दुकान के अंदर से मोबाइल निकालते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि आशंका है कि उसके साथी बाहर खड़े होकर मोबाइल सेटों को लेकर भाग रहे थे। Police संदिग्धों की पहचान के प्रयास में जुटी है।
डॉग स्क्वायड की मदद से जांच
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली Police की टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची। जांच के दौरान टीम ने सैलून दुकान के बगल की गली और पीछे के खाली मैदान से सुराग जुटाए हैं, जहां से चोर अंदर घुसे थे।
पहले की गई थी रेकी
Police को संदेह है कि इस चोरी के पीछे बाहरी गैंग का हाथ हो सकता है, जिसने पहले दुकान की रेकी की और ठंड के मौसम में सुनसान रात का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।
शहर में दहशत का माहौल
नगर के बीचोंबीच हुई इतनी बड़ी चोरी से व्यापारियों में दहशत है। व्यापारी संगठनों ने रात के समय गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। संचालकों के अनुसार, चोरी गए मोबाइलों की कीमत 25 लाख रुपये से अधिक है और फिलहाल स्टॉक का मिलान जारी है।
—————
(Crimes Of India) / विष्णु पांडेय

