
सुलतानपुर, 22 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में जिला सुलतानपुर के अखंडनगर थाना क्षेत्र में उमाशंकर दूबे Murder कांड के एक आरोपित को Police ने मुठभेड़ के बाद Arrested कर लिया है। आरोपित के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए Hospital में भर्ती कराया गया।
कादीपुर क्षेत्राधिकारी ने बुधवार को बताया कि अखंडनगर थाना में पंजीकृत Murder के मामले में विवेक उर्फ पिल्लू और आशीष निवासी खुशामदपुर था।
नगरी अंडरपास से कल्याणपुर अंडरपास जाने वाले एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर मोकलपुर तिराहा के कच्चे मार्ग पर आज तड़के Arrested किया गया। मुठभेड़ में विवेक के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
मंगलवार को उमाशंकर दुबे की खानपुर पिलाई गांव के पास Murder हुई थी। मृतक के बेटे दिलीप दूबे ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता उमाशंकर दूबे दोपहर 1 बजे गांव के दक्षिण में नदी के पास भैंस चरा रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि खुशामदपुर निवासी आशीष और विवेक उर्फ पुल्ली को कुछ लोग दौड़ाकर पीट रहे थे। उमाशंकर दूबे ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया था।
झगड़ा शांत होने के लगभग दो घंटे बाद, विवेक और आशीष अपने कुछ साथियों के साथ वापस आकर उमाशंकर दूबे पर लाठी-डंडों और बेल्ट से हमला कर दिया। हमलावरों के हाथों में अवैध असलहे भी थे। इस बेरहमी पिटाई से उमाशंकर दूबे की मौके पर ही मौत हो गई। दिलीप दूबे की तहरीर पर अखंडनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।
————–
(Crimes Of India) / दयाशंकर गुप्त

