पिता की डांट से नाराज बेटी ने की आत्महत्या

मृतका के परिजन

भागलपुर, 7 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले के कजरैली थाना क्षेत्र के गुडी बहादुरपुर गांव में मंगलवार को अपने पिता की डांट से नाराज होकर बेटी सुमन रंजन ने आत्मMurder कर ली।

घटना को लेकर मृतका के पिता जितेंद्र मंडल ने बताया कि सोमवार को उन्होंने अपनी बेटी को किसी बात को लेकर डांटा था। इसके बाद मंगलवार को वह खेत में काम करने गए थे। जबकि उनकी पत्नी सब्जी खरीदने बाजार गई थी।

इसी दौरान सुमन घर में अकेली थी। जब वे घर लौटे तो देखा कि उनकी बेटी कमरे के अंदर फंदे से लटकी हुई थी।घटना की सूचना मिलते ही कजरैली थाना Police मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया। फिलहाल Police ने यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) / बिजय शंकर

Related posts:

CRIMEsofindia.com/three-arrested-including-woman-in-kidnapping-and-rape-case-of-orphan-girl/"class="relpost-block-single" >

अनाथ बच्ची के अपहरण एवं Rape मामले में महिला समेत तीन Arrested

एचआरटीसी बस में यात्री ने कंडक्टर से की मारपीट, पिता ने दी धमकी, एफआईआर

सिरसा: अंतरराज्यीय तस्कर तीन किलोग्राम अफीम सहित Arrested

Leave a Comment

Read Next