
फिरोजाबाद, 26 नवम्बर (Crimes Of India) । थाना खैरगढ़ Police टीम ने बुधवार को नाबालिग बालिका के साथ गलत काम करने से क्षुब्ध बालिका द्वारा आत्मMurder किये जाने के मामले में नामजद अभियुक्त को Arrested किया है। Police ने कार्यवाही कर जेल भेजा है।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत 21 नवम्बर को एक नाबालिग के साथ शरद पुत्र दिनेश निवासी दरिगपुर थाना खैरगढ़ ने Rape किया था। Rape की घटना से क्षुब्ध नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्मMurder कर ली। इस मामले में Police ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपित शरद के खिलाफ Rape सहित अन्य सुसंगत धाराओं में Trial दर्ज किया।
थाना प्रभारी खैरगढ़ प्रेम सिंह ने बताया कि बुधवार को इस मामले में नामजद अभियुक्त शरद को साखिनी मोड़ हाथबन्त रोड से Arrested किया है। अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

