
देवरिया, 8 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के देवरिया जिले में लार थाना Police को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर Police ने एक पशु तस्कर को मुठभेड़ के बाद Arrested कर लिया। मौके से एक देशी तमंचा, कारतूस और Motorcycle बरामद हुई।
Police अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि लार Police क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना लार पर दर्ज Trial संख्या 320/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित अभियुक्त मुबारक पुत्र शदिक निवासी हरिहास थाना हुसैनगंज, जनपद सिवान (Bihar ) खरवनिया बंधा की ओर आने वाला है।
Police टीम ने तत्काल घेराबंदी कर अभियुक्त को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने Motorcycle घुमा कर भागने की कोशिश की और फिसल कर गिर पड़ा। गिरने के बाद उसने Police पर Firing शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में Police की गोली उसके पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे Arrested कर Police अभिरक्षा में इलाज हेतु भेजा गया।
मौके से Police ने एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और Motorcycle बरामद की है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Arrested करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विन्ध्याचल शुक्ल ,उपनिरीक्षक सुशील कुमार ,उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह,कांस्टेबल शेरे अली ,कांस्टेबल दीपक कुमार
कांस्टेबल मृत्युंजय मौर्यकांस्टेबल धन्नजय ,कांस्टेबल मिठाई लाल रहें ।
(Crimes Of India) / ज्योति पाठक

